अपराध

दबंगों द्वारा एक विकलांग की ढहाई गई दीवार विकलांग लाभार्थी को पड़ोसी दे रहे जान से मारने की धमकी !

विचार सूचक –  फतेहपुर – जाफर गंज फतेहपुर – कस्बा में मकान बनाने को लेकर पड़ोस में रहने वाले दबंग पड़ोसी से विवाद हो गया पड़ोसी ने दबंगई दिखाते हुए गरीब के आवास कार्य में बना रोड़ा जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा जाफर गंज निवासी दिव्यांग कमल किशोर पुत्र रामआसरे बेहद ही गरीब व असहाय है जो अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता था प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित है और आवास मिलने पर अपने कच्चे मकान को गिरा कर प्रथम किस्त निकालते हुए नींव भरवा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया था वहीं पर पड़ोसी राधेश्याम ने गलत तरीके से निर्माण होने की आपत्ती लगाते हुए कार्य रुकवा कर सचिन नाम के लड़के ने जान से मारने की धमकी दे डाली |

पंचायत के लिए पूर्व प्रधान को बुलाया तो पंचायत के दौरान उसने रामलीला मैदान की जमीन बताते हुए दबंगई दिखाते हुए अपने गुर्गों के साथ मिलकर उसकी दीवार ढहा दी भुक्तभोगी प्रार्थी ने गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधान व उसके दबंग साथियों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है जबकि प्रार्थी का कहना है कि वह निर्माण अपनी ही पैतृक जमीन पर करवा रहा था और उसके भतीजे राहुल के साथ दबंगों ने मारपीट भी की है थाना प्रभारी दीप नारायण से बात करने पर मिली जानकारी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है पंचायतों ने गलत फैसला किया है वह अपने निमित सीमा में है अपनी पुरानी पैत्रक जमीन में निर्माण करवा रहा है जांच की जा रही है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button