राज्य

राजस्थान (Rajasthan,)में देर रात कांपी धरती,

बीकानेर. राजस्थान (Rajasthan,) के बीकानेर जिले में देर रात भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. भूकंप मंगलवार की देर रात 11 बजकर 36 मिनट पर आया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किये गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र बीकानेर से 685 किलोमीटर पश्चिम में और 10 किलोमीटर की गहराई में था. फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

हरियाणा में भी आया था भूंकप
वहीं मंगलवार की सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 2.5 थी और 12 किलोमीटर की गहराई में था. पिछले महीने 28 मई को दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया गया था और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई थी.
मार्च में भी बीकानेर में आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले बीते 26 मार्च को बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 की रही. भूकंप के ये झटके तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर महसूस किये गए थे और इसका केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर दूर पश्चिम में रहा.
जानें क्यों आते हैं भूकंप
धरती के अंदर मौजूद प्लेटों के टकराने के चलते भूकंप आते हैं. धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती है. जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं. सतह के कोने मुड़ने के चलते वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं. इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसके चलते धरती हिलती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button