PM मोदी की सोच है कि बेरोजगारी दूर हो इसके लिये नौकरी कोई विकल्प नही- हरगोविन्द सिंह
बाराबंकी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि बेरोजगारी दूर हो इसके लिये नौकरी कोई विकल्प नही है। कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलने के लिये रोजगार कर अपने व अपने परिवार आर्थिक स्थित सुधारने के साथ कई परिवारो को रोजगार दे सकते है और इसी में समझदारी है। हर किसी को नौकरी मिल नही सकती। उसको जीविका चलाने के लिये कुछ न कुछ करना पडेगा। उसमें व्यापार से अच्छी को चीज नही। बिजनेस में आप जितनी मेहनत करेंगें उतना फायदा होगा। सब को इससे प्रेरणा लेनी चाहिये। उक्त विचार पूर्व एमएलसी व भाजपा के वरिष्ठ नेता हरगोविन्द सिंह ने साई प्लाजा स्थित जनपद की पहली ओटोमेटिक लांड्री दा हैलो वाश का फीता काट कर उदघाटन के उपरान्त व्यक्त किये। ग्राहक से अच्छा प्रचार व प्रसार कोई बैनर पम्पलेट नही कर सकता। हम सब की जिम्मेंदारी है कि लोगो को अधिक से अधिक बताये। यह बहुत खुशी का अवसर है कि इस से कई परिवार लाभांवित होगे। इस अवसर पर डा सुधीर वर्मा, पूर्व जीएम शूगर कारपोरेशन अफजाल हुसैन, सुनील वर्मा, खुर्शीद रिजवी, साजिद हनफी, आमिर हनफी, अनम आदि लोग उपस्थित रहें।