ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच कराने की घोषणा(Announcement)

भुवनेश्वर. ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए ट्रेन हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो चुका है और अब रेल यातायात बहाल करने की कोशिशें युद्धस्तर पर जारी हैं. इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालेश्वर जिले के बहानागा के पास हुए ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच कराने की घोषणा (Announcement) की है. अश्विनी वैष्णव ने रेल सदन, भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए सीबीआई जांच के बारे में जानकारी दी.
दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यों की देखरेख कर रहे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीबीआई जांच कराने की पीछे की वजह समझाते हुए कहा, ‘जिस स्थिति में यह दुर्घटना हुई, उसे ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है.’
‘सिस्टम से छेड़छाड़ या तोड़फोड़ की आशंका’
उधर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के ‘लॉजिक’ के साथ इस तरह की छेड़छाड़ केवल ‘जानबूझकर’ हो सकती है. उन्होंने प्रणाली में किसी खराबी की संभावना को खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘यह अंदर या बाहर से छेड़छाड़ या तोड़फोड़ का मामला हो सकता है. हमने किसी भी चीज से इनकार नहीं किया है.’
मृतकों के परिवार से संपर्क की कोशिशें जारी
राज्य सरकार की मदद के साथ केंद्र बालासोर, कटक और भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायल मरीजों को हरसंभव उपचार मुहैया करा रहा है. वैष्णव ने कहा, ‘अस्पतालों में मरीजों को हर सुविधा दी जा रही. डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे मरीजों की देखभाल कर रही है.’ उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.
इस कारण घटाई गई मृतकों की संख्या
ओडिशा सरकार ने रेल हादसे में मृतकों की संख्या रविवार को 288 से संशोधित कर 275 कर दी और घायलों की संख्या 1,175 बताई है. मुख्य सचिव पीके जेना के मुताबिक, कुछ शवों की दो बार गिनती हो गई थी. उन्होंने कहा, ‘विस्तृत सत्यापन और बालासोर जिलाधिकारी की एक रिपोर्ट के बाद संशोधित मृतक संख्या 275 है.
पीएम मोदी ने कहा था, दोषियों को सख्त सजा मिलेगी
एक दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था. उन्होंने कहा था कि इस हादसे में जो भी दोषी होंगे उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी. वहीं विपक्ष लगातार हादसे को लेकर रेल मंत्री से इस्तीफा मांग रहा है. इसी बीच सीबीआई जांच की शिफारिश करना रेलवे की ओर से बड़ा फैसला माना जा रहा है.