सांकरा गंगा घाट पर स्नान करने आए चार दोस्त डूबे!
UP:ज्येष्ठ पूर्णिमा पर अलीगढ़ के सांकरा गंगा घाट पर चार दोस्त स्नान करने आए। चारों दोस्त गंगा में डूबने लगे, तो उनमें से तीन को बचा लिया गया। एक युवक गंगा में डूब गया, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुटी हुई है। हाथरस में थाना सिकंदराराऊ के गांव लालगडी निवासी 16 वर्षीय भोमराज उर्फ सुमित पुत्र स्वर्गीय नत्थू सिंह दादों के गांव गुलरिया निवासी अपनी बुआ राधा पत्नी तिलक सिंह यादव के यहां तीन जून को भात देने आए आया था। रविवार की शाम को बुआ के बेटे की बरात जानी थी। बुआ के परिवार से अशोक कुमार के बेटे का सांकरा गंगा घाट पर मुंडन होना था। युवक अपने गांव के दोस्त बौबी, लवी, सुनेश व रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर से गंगा स्नान करने सांकरा घाट पर गया।
लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या!
भोमराज और उसके साथी डूबने लगे, तो उनमें से तीन बच्चों को गोताखोरों ने बचा लिया। गंगा में डूबे भोमराज उर्फ सुमित की तलाश जारी है। युवक के पिता की 15 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। पिता की मृत्यु के बाद युवक को उसकी दादी ने पाला पोसा। सांकरा घाट पर पांच मई को बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान करने आए अकराबाद निवासी सुनील कुमार स्नान करते समय बह गया था पुलिस व गोताखोरों के साथ परिजनों ने उसकी चार दिन तक तलाश की लेकिन वह नहीं मिल सका। 30 दिन बीत जाने के बाद भी सुनील का पता नहीं चल सका।