Bihar:दरभंगा जिला के राजे टॉल प्लाजा पर मुजफ्फरपुर की बिहार राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो KG सोना के साथ समेत दो इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलर को दबोचा है। सोना स्विट्जरलैंड से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। दोनों तस्कर दरभंगा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसकी बाजार में करीब 1.25 करोड़ रुपये कीमत आंकी गयी है। DRI की टीम इनके साथियों की तलाश को लेकर छानबीन जुट गई है।