प्रमुख ख़बरेंबिहार

बस स्टैंड में लगी भीषण आग, बाप बेटी जिंदा जले

Bihar:सीतामढ़ी के बरियारपुर बस स्टैंड में भीषण अग लगी में होटल संचालक और उनकी बेटी जिंदा जल गए। वहीं 7 दुकानें भी जलकर राख हो गईं। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद मरने वालों के परिजनों का बुरा हाल है। महिला किरण देवी का आरोप है कि उसके पति और बेटी को जिंदा जलाया गया है। मध्य रात्रि को जब सब लोग सो रहे थे तो दो अपराधी आए और दुकानों में आग लगा दी। इसी दौरान दोनों को जिंदा जला दिया गया। मरने वालों में शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा गांव निवासी बैजू शाह और उसकी बेटी शामिल है। लोगों का कहना है कि बरियारपुर के ही लोग यहां वसूली को लेकर बराबर दबंगई दिखाते हैं और धमकी भी देते हैं कि जिसको यहां रहना है उसको हफ्ता देना पड़ेगा। मृतक की बड़ी बेटी ने लगाते हुए कहा कि जब मेरे पिता और मां को आरोपियों द्वारा ढूंढा जा रहा था और दुकान में आग लगा दी गई थी तो वहां पर इमरजेंसी सेवा 112 के पुलिस मौजूद थी। वह मदद मांगने के लिए उसके पास गई। लेकिनए किसी ने उसकी एक न सुनी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button