राज्य

मणिपुर के डीजीपी पी डोंगल (Dongle)का तबादला

नई दिल्ली: मणिपुर में जातीय हिंसा के चलते पिछले एक महीने से चल रहे तनाव के बीच गृह मंत्रालय से नई खबर आ रही है. मंत्रालय के आधिकारिक निर्देश के मुताबिक राज्य के पुलिस महानिदेशक का पद अब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव सिंह संभालेंगे. वह पी. डोंगल (Dongle) की जगह लेंगे, जिनका तबादला अब ओएसडी (गृह) के तौर पर कर दिया गया है.

राजीव सिंह 1993 बैच के त्रिपुरा काडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर 3 साल के लिए मणिपुर भेजा गया है. आदेश में लिखा गया है कि वर्तमन में त्रिपुरा कैडर से आईजी सीआरपीएफ राजीव सिंह,आईपीएस को तीन साल के लिए मणिपुर कैडर में अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया जाता है. राजीव सिंह की तैनाती के पीछे गृह मंत्रालय ने जनहित में विशेष मामलों के तहत नीतियों में राहत देने को वजह बताया है.

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मणिपुर में पिछले एक महीने से चल रही जातीय हिंसा रुकने के नाम नहीं ले रही है और इसमें करीब 80 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में पिछले पंद्रह दिनों से चल रही शांति के बाद अचानक रविवार को उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष और गोलीबारी की में तेजी देखी गई.

मणिपुर में पहली बार जातीय हिंसा 3 मई को भड़की थी जब पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किया गया था, इस मार्च में मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग का विरोध किया गया था. आरक्षित वन भूमि से कुकी ग्रामीणों को बेदखल करने पर तनाव से पहले हिंसा हुई थी, जिसके कारण कई छोटे-छोटे आंदोलन हुए थे

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button