इटावा की जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव को सम्मानित सम्मान पत्र भेंट कर व शॉल ओढाकर किया गया सम्मानित !
इटावा- (सुघर सिंह सैफई) – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के इटावा के पदाधिकारियों ने जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव सम्मानित किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के इटावा जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव, के नेतृत्व राकेश राठौड़ जिला महामंत्री, देशराज यादव जिला महामंत्री, बृजेश शुक्ला जिला महामंत्री, प्रमोद कुमार, गौरव पांडे, अरविंद भदौरिया, संजय कुमार, मूलचंद, अनुराग राजपूत जिला मंत्री, रजत जैन, तेज प्रताप सिंह, द्वारा ज़िला सूचना अधिकारी नीलम यादव को सम्मान पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । जिला अध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के लिए लगातार आवाज उठाता आ रहा है।
संगठन में केवल समाजसेवी पत्रकार ही सम्मिलित किए जाते हैं। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के लिए उपलब्ध रहने व उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीलम यादव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों के सम्मान का क्रम जारी रहेगा।