main slideराज्य
28 दिव्यांगजनों का दिव्याँग सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग हेतु चिन्हांकन !

शामली – (शोभित वालिया) – ज़िला दिव्याँगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री अंशुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िलाधिकारी महोदय शामली के निर्देशों के क्रम में आज विकास खंड परिसर थानाभवन में दिव्याँग सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग हेतु आयोजित चिन्हांकन शिविर में 28 दिव्याँगजनो के आवेदन प्राप्त हुए।जिला दिव्याँगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि आयोजित शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्याँग प्रमाण पत्र भी जारी किए गये।
उन्होंने यहां यह भी बताया कि कल दिनांक 01-06-2023 क़ो शिविर का आयोजन ब्लॉक परिसर ऊन मे होगा।अतः कोई भी दिव्यांग भाई बहन जिसका अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नही बना है वह अपना आधार,आधार की फ़ोटो कॉपी व दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो जिसमें दिव्यांगता दिखायी देती हो को लेकर और जिन्हें दिव्याँग सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल,व्हीलचेयर,बैसाखी, कान की मशीन,एमआर किट,लेप्रोसी किट,स्मार्ट केन,कैलिपर व कृत्रिम हाथ पैर इत्यादि की आवश्यकता है तो वह अपना आधार कार्ड,दिव्याँग प्रमाण पत्र,यूडीआईडी कार्ड,निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र व इन सभी की फ़ोटो कॉपी व पासपोर्ट साइज फ़ोटो को लेकर सुबह 10 बजे निम्न तिथि में निर्धारित स्थान पर पहुँचे ओर योजना का लाभ उठाये। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिनांक 02 जून 2023 को विकास खंड परिसर कांधला में दिनांक 03 जून- 2023 को विकास खंड परिसर कैराना में शिविर आयोजित होगा।अधिक जानकारी के लिए ज़िला दिव्याँगजन सशक्तिकरण अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर 8791491011 पर संपर्क करे