उत्तर प्रदेश

अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन ने किया मोहल्ला गुड़ी स्थित गौशाला का निरीक्षण !

मैनपुरी –  नगर पंचायत घिरोर स्थित मोहल्ला गुड़ी पर बने कान्हा पशु आश्रय स्थल का चेयरमैन यतेंद्र जैन और अधिशासी अधिकारी देवकीनंदन ने निरीक्षण किया । गौशाला के कर्मचारियों से चेयरमैन यतेंद्र जैन ने कहा कि गायों को भूसा और हरे चारे की कमी नहीं होने दी जाएगी। गायों में कैल्शियम की पूर्ति के लिए सप्ताह में एक दिन पानी में चूना देने के लिए निर्देशित किया । गौवंश की संख्या के अपेक्षित बहुत कम नादें मिली। जिन्हें जल्द ही बढ़ाने की बात कही । वहीं अधिशासी अधिकारी देवकीनंदन ने कहा कि जल्द ही गौशाला में गोबर से बनने वाले उत्पाद बनाए जाएंगे । गौशाला को आदर्श और सक्षम बनाया जाएगा । कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी कमी क्षम्य नहीं होगी । चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी देवकीनंदन ने गायों को गुड़ भी खिलाया और कहा सरकार की मंशा के अनुसार कोई भी गोवंश नगर में छुट्टा नहीं मिलना चाहिए इस मौके पर शिवम गर्ग सत्यवीर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button