बाढ़ राहत की कार्य योजना बनाकर 02 दिन में प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायी जाए !
मैनपुरी 30 मई, 2023- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने संभावित बाढ़ से निबटने के लिए सभी संबंधित अधिकारी तत्काल कायर् योजना प्रस्तुत करें, बाढ़ की स्थिति में बाढ़ चैकियों का चिन्हांकन किया जाए ताकि प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत मुहैया कराई जा सकें, बाढ़ राहत की कार्य योजना बनाकर 02 दिन में प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायी जाए। संभावित बाढ़ के मद्देनजर जानवरों के लिए हरा चारा, भूसे की व्यवस्था रहे, संभावित बाढ से निपटने के लिए जलभराव, नदी के किनारे वाले गांव को चिन्हित कर बाढ़ चैकियां स्थापित की जाए, जल-भराव वाले स्थानों से जल निकासी के उचित प्रबन्ध किये जायें साथ ही कन्ट्रोल रूम की भी स्थापना प्राथमिकता पर की जाये। उन्होने अधिशासी अभियंता निचली गंग नहर को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 जून तक नदियों, रजवाहों की सफाई का कार्य पूर्ण कराया जाये साथ ही नालों का चिन्हांकन कर उनकी भी सफाई करायी जाये।
श्री सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें, जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या की अधिक संभावना हो वहां के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तहसीलदार अपने- अपने क्षेत्र के नाविकों के नाम, पता, मोबाइल नम्बर की सूची अभी से तैयार कर लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल नावों की व्यवस्था हो सके। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर निकाय नालों की सफाई बरसात से पहले ही कराना सुनिश्चित करें, जनपद में स्थापित हैण्डपम्पों को चालू हालत में रहे, खराब हैण्डपम्पों की छोटी-छोटी मरम्मत, रीबोर होने वाले हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराया जाये।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि गमीर् के मौसम के दृष्टिगत डायरिया, मलेरिया आदि बीमारियां फैलने की आशंका रहती है इसलिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाॅफ उपलब्ध रहे, स्वास्थ्य केन्द्रों पर पयार्प्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पशुओं के चारे-भूसे की व्यवस्था हेतु तत्काल प्रभावी कायर्वाही करें, पशुओं के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाये, सभी पशु स्वास्थ्य केन्द्रों पर पयार्प्त मात्रा दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ पशु चिकित्सकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.पी.सिंह, उप जिलाधिकारी किशनी, कुरावली, आर.एन.वर्मा, युगान्तर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, अधिशाषी अभियंता नलकूप, नेकीराम, उप कृषि निदेश्क डी.वी. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूयर् प्रताप, जिला पूतिर् अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन अधिशाषी अभियंता नहर ने किया।