अपराध

थाना पुलिस ने अवैध खनन करते हुए चार ट्रैक्टर ट्राली पकड़े थाना परिसर में लाकर किया खड़ा चालक हुए मौके से फरार !

बिछवां – थाना क्षेत्र के गांव नगला सेमर से गुजरे माइनर के समीप थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन करते हुए पकड़ लिए पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए वहीं थाना पुलिस चारों ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कस रही है

वहीं थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं जो कि पुलिस की आंखों में धूल झोंक बेखौफ अवैध खनन कर रहे हैं ऐसा ही नजारा थाना क्षेत्र के गांव नगला सेमर में देखने को मिला मंगलवार की सुबह जहां थाना प्रभारी कपिल कुमार वशिष्ठ मय हमराह विपिन यादव दीपू पाल चालक विजय शर्मा सहित दशहरा पर क्षेत्र में लगे बाबा लालपुरी मेले में मुस्तैद थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के गांव नगला सेमर से गुजरे माइनर के समीप खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कपिल कुमार वशिष्ठ हमराह दीपू पाल विपिन यादव चालक विजय शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गए बताया गया है कि अवैध खनन की मिट्टी नगला सेमर नगला निन्नकू रामनगर सिमरई के लिए जा रही थी थाना प्रभारी ने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना परिसर में लाकर खड़ा करवा दिया है वहीं पुलिस मामले में खोजबीन कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button