अपराध
नाली के विवाद को लेकर रसूखदारों ने महिला से की गाली गलौज , दी जान से मारने की धमकी
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की सुवह नाली के विवाद को लेकर रसूखदारों ने एक महिला को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव जिरौली निवासिनी बबली पत्नी बलराम सिंह चौहान ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की सुवह छह बजे के लगभग मेरे परिवार के ही रसूखदार रवीन्द्र कुमार पुत्र लालबहादुर, नेहा पत्नी रवीन्द्र ने नाली के विवाद को लेकर मेरे साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं मेरे बच्चे जव घर से बाहर जाते हैं तो उक्त लोग बच्चों के साथ भी गाली गलौज करते हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।