अपराध

खदान संचालक व उसके सभी कार्यकर्ता पुलिस व आला अधिकारियों को देख कर भाग खड़े हुए !

सोमवार की शाम खनन विभाग के आला अधिकारियों ने इस खदान का औचक निरीक्षण किया था खनिज व राजस्व टीम को देखते ही खदान के सभी कार्यकर्ता व मशीनों के ऑपरेटर मौके से भाग खड़े हुए l इस कार्यवाही के चलते एक पोकलैंड मशीन चलते पाई गई जिसे सीज कर दिया गया है l जनपद फतेहपुर के मौहारी मोरंग खदान के नाम से संचालित कई महीनों से चल रही है सोमवार की शाम पड़े छापा मे एक पोकलैंड मशीन सीज कर दी गई l खदान संचालक व उसके सभी कार्यकर्ता पुलिस व आला अधिकारियों को देख कर भाग खड़े हुए l

मंगलवार इस खदान पर सन्नाटा पसरा रहा l बताते चलें कि मौहारी से संचालित मोरम खदान का पट्टा बांदा जनपद के सबादा खंड के नाम से स्वीकृत है मनमाने ढंग से खनन व मानक के बाहर वन विभाग में खुदाई व मौरंग निकालने के कारण कुछ दिन पहले भी खदान पर रोक लगाई जा चुकी थी मनमाने ढंग से मौरंग खनन होने की सूचना पर खनन निरीक्षक राजस्व टीम व क्षेत्राधिकारी पैलानी के मौके पर पहुंचते ही खदान के कर्मचारियों में भगदड़ मच गईl और सारे लोग मौके से भागने में कामयाब रहे वहीं मौके पर पहुंची राजस्व टीम व खनन निरीक्षक ने सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी और खनन कार्य में खामियां पाने के कारण खदान के रास्ते को अवरुद्ध कर संचालन में अनियमितता पाए जाने के कारण रोक लगा दी और पुलिस प्रशासन मुस्तैद कर दियाl इसी अफरा-तफरी के बीच मोरंग लोड करने खदान के ट्रक भी रात भर खाली दौड़ते रहे एसडीएम पैलानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर जो भी खामियां मिली हैं और जो भी मानक के विरुद्ध मिला है खनन निरीक्षक के सुपुर्द किया गया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button