मुख्यमंत्री की घोषणा वाले विकास कार्य 31 तक पूरा करे: डीएम
उरई/जालौन । शासन की योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक डीएम डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई। इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि योजनाओं को लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब किए। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित सभी विकास कार्य 31 अक्तूबर तक पूरे कर लें। डीएम ने बस अड्डा के निर्माण एवं पर्यटन स्थलों के विकास कार्य के बारे में जानकारी की। उन्होंने विद्युत पावर स्टेशन के निर्माण की स्थिति को परखा। जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। पुलिस चौकी एवं राजकीय डिग्री कालेज माधौगढ़ के निर्माण कार्य समेत कई विकास कार्यों पर अधिकारियों से बात की। खनन, कृषि, मार्ग चौड़ीकरण, अन्ना पशु, पशु टीकाकरण, लोगों की शिकायतें, ग्राम पंचायतों के विकास आदि क्षेत्रों की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत कार्य की भी जानकारी की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्पना बरतारिया, वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव, पीडी डॉ. शिवाकान्त द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान, उप निदेशक कृषि आरके तिवारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।