main slideउत्तर प्रदेश

मंडल के 29,250 दुधारू पशुओं का होगा बीमा

बांदा। पशुपालन अब घाटे का सौदा साबित नहीं होगा। केंद्र सरकार ने पशुओं को भी बीमा श्रेणी में शामिल कर दिया है। इसके लिए भरण पोषण पशु बीमा योजना लागू की है। चित्रकूटधाम मंडल में 29 हजार 250 पशुओं का बीमा किया जाएगा। इसमें बैंक मात्र चार फीसदी वार्षिक ब्याज पर प्रति पशु 22 हजार रुपये का बीमा सहित कर्ज देगा। एक पशुपालक अधिकतम चार पशुओं का लाभ ले सकेगा। दुधारू पशु की मौत पर यह राशि वापस नहीं ली जाएगी। बैंकों ने पशुपालक क्रेडिट कार्ड योजना में इस नई योजना को मर्ज कर दिया है। पशुपालकों को नया केसीसी नहीं लेना होगा। पुराने पर ही उन्हें भरण पोषण बीमा योजना का लाभ मिलेगा। चित्रकूटधाम मंडल में ऐसे केसीसी धारक पशुपालकों की संख्या 9201 है। इनमें बांदा में 1000, महोबा में 702, हमीरपुर में 5672 और चित्रकूट में 1827 केसीसी धारक हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button