punjabअपराध

मुक्तसर पुलिस ने लुटेरा गिरोह के मास्टर माइंड को किया काबू

Punjab:मुक्तसर पुलिस ने लुटेरा गिरोह के मास्टर माइंड को काबू किया है। काबू किए गए बदमाश ने मुक्तसर में पड़ते लक्खेवाली फिलिंग स्टेशन पर अपने साथियों सहित तीन लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं उसने मुक्तसर पुरानी दाना मंडी में एक व्यापारी से करीब एक लाख की लूट की थी। इससे पहले कपूरथला में एक फाइनेंसर से तीन लाख 30 हजार रुपये की लूट भी इसी ने की थी।

पंजाब में तेज बारिश और ओलावृष्टि से जन जीवन प्रभावित!

प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज अनेकों केसों में ये बदमाश शामिल है। एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने मुक्तसर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि लुटेरा गिरोह का मुख्य सरगना प्रिंसपाल उर्फ प्रिंस पुत्र जसवंत सिंह निवासी लक्खेवाली (मुक्तसर) अनेकों वारदात को अंजाम दे चुका था। एसएसपी ने बताया कि तीन मई को लक्खेवाली निवासी जसकरन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके नंदगढ़ रोड स्थित फिलिंग स्टेशन पर दो मई की रात करीब 9 बजे दो मोटरसाइकिलों पर कुछ युवक चेहरे ढंक कर आए और बेसबाल व रॉड से मैनेजर व कारिंदों से मारपीट करके 3 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस के टेक्निकल सेल ने सीसीटीवी कैमरों, खुफिया सोर्स की मदद से बदमाशों की पहचान करते हुए लोकेशन भी ट्रेस कर ली। साथ ही मुख्य आरोपी प्रिंसपाल उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button