राज्य

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के बाद शिक्षा मंत्री रावत का शिक्षकों पर बड़ा बयान

उत्तराखंड  – उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने  एक इंटरव्यू में शिक्षकों पर बडा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल चार ऐसे जिले हैं, जिनमें तैनाती के लिए शिक्षक सिफारिश लगवाते हैं, इसके बाद भी उनका रिजल्ट अच्छा नहीं रहता।शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल चार ऐसे जिले हैं, जिनमें तैनाती के लिए शिक्षक सिफारिश लगवाते हैं, इसके बाद भी उनका रिजल्ट अच्छा नहीं रहता।

    रावत ने कहा- उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, लेकिन अब इन जिलों के साथ ही सुगम क्षेत्र के उन सभी स्कूलों के शिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा। जिनका सुगम में होने के बावजूद उत्तराखंड बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षा का रिजल्ट खराब रहा है। वहीं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने सहायक अध्यापक से प्रवक्ता के पदों पर अटकी पदोन्नति के सवाल पर कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति का मामला कोर्ट में हैं, जल्द इस संबंध में बैठक कर कोई निर्णय लिया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button