main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

मायावती की पार्टी कार्यकर्ताओं को हिदायत, कहा- जातिवादी मानसिकता वाली पार्टियों से रहें सावधान

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जातिवादी, पूंजीवादी और संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टियों के दुष्प्रचार के प्रति सावधान रहने को कहा, साथ ही कहा कि पूरा ध्यान पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने पर केन्द्रित होना चाहिए। मायावती ने पार्टी संस्थापक काशीराम की पुण्यतिथि पर मीडिया को संबोधित करते हुए शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि काशीराम ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आम्बेडकर के बताए रास्तों पर चलकर बसपा को चलाने और चुनाव लडऩे के लिए हमेशा अपनी पार्टी के लोगों से ही आर्थिक सहयोग लिया है, न कि कांग्रेस,भाजपा व अन्य दलों की तरह बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्ना सेठों से। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से पार्टी ने दूरी बनाईं और इसका बस एक ही कारण है कि सत्ता में आने पर सरकार को बदले में इन्हें फायदा पहुंचाने के लिए काम करना होता है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पार्टियां डॉ अंबेडकर के मिशन की आड़ में अनेकों संगठन व राजनीतिक पार्टियों का गठन करके दलित वर्गं के मतों को बांटने और उन्हें भ्रमित करने का पूरा-पूरा प्रयास कर सकती है। लेकिन इस वर्ग के लोग सजग और सचेत हैं और इस वजह से उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली है और इसके लिए उन्हें अपने ‘वर्गश् के लोगों पर बहुत नाज है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button