अपराध

करहल बस स्टेण्ड की भा दुर्दशा , नहीं आती बसे !

मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) –  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मैनपुरी 26 मई को आ रहे करहल क्षेत्र की बिषम समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कर निरीक्षण कर तत्काल समाधान की मांग की। जिसमें करहल रोडवेज बस स्टैंड कई करोड़ की लागत से बना हुआ है यहाँ कोई रोडबेज बसे नहीं रुकतीं ये बस स्टैंड जर्जर हो रहा इस ओर इटावाआर एम,मैनपुरी ए आर एम ने कभी यहाँ आकर देखा नहीं सोचा भी नहीं करहल रोडवेज बस स्टैंड की दुर्दशा सुधारी जाए, सरकार के राजस्व में इज़ाफ़ा हो, असरोही में बना शौचालय बिना उपयोग के खंडहर होकर बोरिंग भी फेल हो चुकी,करहल एक्सप्रेसवे पर करहल कट नाम के लिए है करहल का कहीं नाम तक नहीं लिखा- केबल सैफ़ई लिखा दिखता है यात्री भ्रमित होकर कहीं सैफ़ई या अन्य जगह उतर जाते काफ़ी परेशानी से गुजरते कोई सुधार नहीं हुआ बीजेपी सरकार से इस कठिन समस्याओं के समाधान को निरीक्षण करने की सी एम से माँग करहल क्षेत्र बासियों ने की।
करहल की बिषम समस्यओं पर सी एम को अबगत करा सुधार की मांग बुद्धजीबी, जागरूक नागिरिको ने की है।

मुख्यमंत्री जी सबसे पहले करहल के रोडबेज बस स्टैंड बने दशक से ज्यादा हो चुके उद्धघाटन भी नहीं हुआ,कभी यहाँ रोडबेज की बसें आती थीं यात्री गंतब्य तक पहुँच जाते थे।काफी समय से उक्त रोडबेज बस स्टैंड भूतों का अड्डा ,अराजक तत्वों की शरण,प्राइवेट गाड़ियों के लिए उपयोगी साबित हो कर, जनता को मुँह चिड़ा रहा कि ये बस स्टैंड है,बाहर अतिक्रमण हो गया, बिना देख रेख के आभाव में किसी भी रोड बेज के उच्चअधिकारी ने अभी तक करहल बस स्टैंड की तरफ ध्यान नहीं दिया यहाँ से बसें रुक कर आये जाये। करहल में इटावा से रात में कुछ बसे दिल्ही,एटा,मैनपुरी आदि जगह जाती यात्री सफर करते है।

लेकिन मैनपुरी के ए आर एम की उदाशीनता से रात्रि के समय कोई बस नगर के अन्दर से न आती है न जातीं है।ये बसें राठ, औरैया,उरई, महोबा,झांसी इटावा आदि जगह को प्रति दिन आती जाती केबल बाईपास से ही बिना रुकें चली जाती ।इस तरह सब कुछ जानते हुए अधिकारी,परिचालक,चालक करोडों के राजस्व का सरकार को घाटा करा रहे। यहां से सैकड़ों यात्री कई जगह यात्रा के लिए जाते थे अब कोई बसे रुकतीं नहीं बस स्टैंड शो पीस बना लगे बोर्ड से मुँह चिड़ा रहा ये करहल रोड बेज बस स्टैंड है,क्या इस ओर प्रदेश की योगी सरकार राजस्व का घाटा पूरा करने को बस स्टैंड पर बसे संचालित करायेगी यहाँ के लोगों की मांग है ज़िम्मेदार अधिकारियों को करहल के विशाल बस स्टैंड पर ड्यूटी मुस्तैदी से 24 घंटे कराई जाए तो सरकार के राजस्व में करोड़ो महीने का इजाफ़ा होता रहेगा क्योंकि अभी यात्रियों को बसों का कोई समय पता नहीं कब आयेगी कब जायेगी ,इस बस स्टैंड पर पूछताछ केंद्र,प्रभारी अधिकारी,आदि के लिए रूम बने है लेकिन बिना देख रेख के सब कुछ टूटने लगा है।

ग्राम अशरोही में बना शौचालय बिना उपयोग के टूट फोट गया,पानी की बोरिंग भी फेल हो गई बह प्रधान ने दोबारा कराई।ग्राम की महिला शौच को खेतों में जाती ये अव्यबस्था लोगो के लिए साफ दिख रही है।
करहल कट नाम के लिए है इस ओर देखें-,आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आने जाने बाले 4 पहिया बाहन बाले अक्सर भूल जाते करहल कहाँ है।बताते चले इस एक्सप्रेसवे पर कहीं पर करहल का नामो निशान नहीं है केबल सिर्फ सैफ़ई ही बोर्ड पर प्रदर्शित करता है।बाहर से आने जाने वाले रिश्तेदार करहल नाम न लिखा होने से रात्री के समय भटकने को मजबूर होते काफी दूर तक करहल टोल कट न लिखा होने से बस वाले कई किलोमीटर आगे पीछे उतार देते उनके साथ बुजुर्ग,महिलाएं, बच्चें भी होते काफी परेशानियों का सामना करते,भाजपा की केंद्र प्रदेश सरकार से यहाँ के लोगों ने इन समस्याओं के अति शीघ्रता से समाधान की मांग की है प्रदेश के मुख्यमंत्री इटावा-मैंनपुरी आ रहे करहल बीच मे स्थित है कठिन समस्यओं के चलते निरीक्षण करके कार्यबाही की मांग यहाँ की पीड़ित जनता ने की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button