punjabब्रेकिंग न्यूज़

पीएसईबी अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को 51 हजार रुपये के नकद पुरस्कार

पंजाब:पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने बुधवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्होंने एलान किया है कि राज्य सरकार जल्द इन होनहार विद्यार्थियों को 51 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गौरव और संतोष की बात है कि लड़कियों ने एक बार फिर परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करके लड़कों को पछाड़ दिया है। यह भी खुशी की बात है कि इन परीक्षाओं के नतीजों में मानसा जिले ने राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। मान ने परीक्षा पास करने वाले होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button