punjabबडी खबरें

गांव के ही डोली बल और गोपी माहल ने की गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या

Punjab:अमृतसर में ब्यास थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सठियाला में बुधवार को मारे गए गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या गांव के ही डोली बल और गोपी माहल ने की है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए 9 एमएम पिस्तौल का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से 9 एमएम के 17 खोल बरामद किए हैं। जब तीन नकाबपोशों ने हथियार ताने तो जरनैल सिंह ने हाथ खड़े कर उनके सामने आत्मसमर्पण किया, लेकिन नकाबपोशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसमें जरनैल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका एक साथी इस दौरान घायल हो गया।एसएसपी देहाती सतिंदर सिंह ने कहा कि घटना के आस-पास एरिया में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जिसमें उन्होंने हत्यारों की पहचान कर लिए जाने का दावा करते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button