राज्य
मुख्यमंत्री उ.प्र., योगी आदित्यनाथ 26 मई को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं !
मैनपुरी 24 मई, 2023– मा. मुख्यमंत्री उ.प्र., योगी आदित्यनाथ जी दि. 26 मई 2023 को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। मा. मुख्यमंत्री जी प्रातः 10.25 बजे सिंधिया तिराहे पर स्थित हैलीपैड पर पहुचेंगे, प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक पूर्व केन्द्रीय मंत्री, स्व. माधव राव सिधिंया जी की प्रतिमा का अनावरण, जनसभा को सम्बोधित करने के उपरांत 11.40 बजे जनपद से प्रस्थान करेंगे, उक्त आशय की जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाॅल ने दी है।