main slideअपराधराज्य

सब्जी के आड में बेची जा रही थी अफीम, महिला तस्कर गिरफ्तार

  • जयपुर। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गुरुवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और भांकरोटा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सब्जी के आड में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित महिला के पास से 510 ग्राम अफीम बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस महिला तस्कर से पूछताछ कर रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और भांकरोटा थाना पुलिस ने संंयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी में आरोपित भंंवरी देवी (31) निवासी बायतू बाड़मेर हाल सिरसी रोड भांकरोटा को गिरफ्तार किया गया है। जिससे 510 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भोज्यावास में एक महिला अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रही है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध महिला को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास अफीम मिली। पुलिस ने आरोपित महिला भवरी देवी को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से मिली 510 ग्राम अफीम को जब्त किया गया। थानाधिकारी सुरेन्द्र ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपित महिला मादक पदार्थ अफीम चितौडगढ से 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदकर 2 लाख रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बेचती है। आरोपित महिला पुलिस ने बचने के लिए भांकरोटा में सब्जी दुकान किराये पर ले रखी हैं और सब्जी की दुकान की आड में मादक पदार्थ अफीम की सप्लाई करती है। महिला तस्कर जयपुर शहर में मादक पदार्थ अफीम की सप्लाई छोटे-छोटे फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई करना स्वीकार किया है। जिसके बारे में जानकारी की जा रही है। इसके अलावा आरोपित महिला से मादक सप्लाई करने वाले अन्य तस्करों सहित मुख्य तस्कर के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button