main slideउत्तराखंड

आस्था धाम विंध्याचल श्रद्धालुओं से पटा,नवरात्रि जैसा नजारा

UP:ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र होने की वजह से बुधवार को आस्था धाम विंध्याचल श्रद्धालुओं से पटा रहा। मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के साथ ही लोग मुंडन व जनेऊ संस्कार कराने में जुटे रहे। कल रात से आस्था धाम में लोग पहुंचने लगे थे। सुबह होते होते मंदिर क्षेत्र स्थित सभी होटल और धर्मशाला श्रद्धालुओं से भर गए। गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। स्नान ध्यान के बाद लोग मंदिर की ओर पहुंच रहे थे। मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के साथ ही लोग छोटे.छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार कराने में जुटे रहे। माता दरबार में उमड़ी भीड़ के चलते नवरात्रि जैसा नजारा देखने को मिल रहा था। उमड़ी भारी भीड़ के बावजूद आलू की सुरक्षा व्यवस्था नगण्य रही। नाम मात्र के सुरक्षाकर्मियों के अलावा श्री विंध्य पंडा समाज अध्यक्ष के नेतृत्व में पंडा समाज के लोग श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराने में जुटे रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button