main slide

राजस्व विभाग के सभी न्यायालयों द्वारा कुल 45137 वाद निस्तारित किये गये !

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – बांदा श्रीमती सुचेता चौरसिया जी के अनुसार आज दिनॉक 21-05-2023 दिन रविवार को जनपद मुख्यालय, बाँदा एवं तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय न्यायमूर्ति श्री शमीम अहमद, प्रशासनिक न्यायमूर्ति – बाँदा, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा उद्घाटन कर किया गया । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मा० जनपद न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस लोक अदालत में कुल 67570 वाद निस्तारण हेतु नियत किये गये जिसमें से कुल 53803 वाद सुलह समझौते द्वारा निस्तारित किये गये जिसमें कुल मु० 11,92,753/- अर्थदण्ड वसूल किया गया ।

श्रीमती कमलेश कच्छल, जनपद न्यायाधीश बांदा द्वारा ऑरबीट्रेशन का 01 वाद निस्तारित किया गया। श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बौदा द्वारा पारिवारिक वादों से संबंधित 57 वाद निस्तारित किये गये । श्री महेन्द्र प्रसाद चौधरी, पीठासीन अधिकारी – मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बांदा द्वारा 19 वाद निस्तारित करते हुए रु059,15,000 /- बीमा कम्पनियों द्वारा पीड़ित पक्षों को दिलाया_गया। श्री मोहम्मद कमरुज्जमा खान, प्रथम अपर जिला जज, बांदा द्वारा 02 वाद निस्तारित किये गये। श्रीमती अनु सक्सेना, अपर जिला जज / एस०सी० / एस०टी०, बांदा द्वारा कुल 01 वाद निस्तारित कराते हुये मु० 500 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया । श्री निरंजन कुमार, अपर जिला जज / ड0प्र0क्षे0, बाँदा द्वारा कुल 01 वाद निस्तारित किया गया। श्री छोटेलाल, विशेष न्यायाधीश ( ई०सी०एक्ट०) बांदा द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित कुल 34 वाद निस्तारित करते हुये मु० 5,96,968 /- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया ।

श्री अनिल कुमार — XI, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाँदा द्वारा सर्वाधिक 2464 वाद निस्तारित करते हुये मु० 128570/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री भगवान दास गुप्ता, सिविल जज सी०डि०, बाँदा द्वारा कुल 21 वाद निस्तारित किये गये, जिसमें उत्तराधिकार से संबंधित वाद, दीवानी वाद निस्तारित करते हुये मु० 1,42,84,862 /- उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी किये गये व मु0 500 / – अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया । श्रीमती गरिमा सिंह, प्रथम अपर सी०जे०एम०, बांदा द्वारा 172 वाद निस्तारित करते हुये मु० 423290 /- अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये। सुश्री वरुणा वशिष्ठ, सिविल जज जू०डि०, बांदा द्वारा कुल 767 वाद निस्तारित करते हुये मु० 5350 /- अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया। सुश्री बिन्नी बाल्यान, अपर सिविल जज जू०डि०-द्वितीय, बांदा द्वारा 1990 वाद निस्तारित किये गये तथा रु0 1620 / – का अर्थदण्ड वसूला गया। सुश्री चारु केन, सिविल जज जू०डिo/एफ0टी0सी0,प्रथम – बांदा द्वारा कुल 1219 वाद निस्तारित किये गये। सुश्री अर्पिता साहू, सिविल जज जू०डि०, बबेरु द्वारा 121 वाद निस्तारित करते हुये मु० 14550 /- अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये । श्री अभय कुमार, सिविल जज जूoडिo / एफ0टी0सी0, बांदा द्वारा कुल 1488 वाद सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित किये गये तथा रु0 2245/- का अर्थदण्ड वसूला गया । श्रीमती राखी सिंह, सिविल जज जू०डि०, अतर्रा द्वारा 08 वाद निस्तारित करते हुए मु0 19660 /- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री कौशलकिशोर प्रजापति, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, बॉदा द्वारा कुल 14 वाद निस्तारित किये गये जिसमें एन०आई०एक्ट से संबंधित वादों में मु० 2427575/वसूले गये।

राजस्व विभाग के सभी न्यायालयों द्वारा कुल 45137 वाद निस्तारित किये गये।

बैंक द्वारा कुल 282 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया जिसमें रु0 2,86,10,000 / – रुपये कर्जदारों द्वारा वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत उद्घाटन समारोह में श्री कमलेश दुबे – अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, श्री ओम प्रकाश गौतम सचिव जिला अधिवक्ता संघ, बांदा श्री विनय कुमार पाण्डेय, जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा के तत्वाधान में निःशुल्क दन्त चिकित्सा व फिजियोथैरपी शिविर लगाया गया जिसमें डा० शिवप्रताप सिंह द्वारा दन्त के रोगियों तथा एम०डी० शरीफ द्वारा फिजियोथैरपी के मरीजों को निःशुल्क परामर्श व दवा वितरण का कार्य किया गया ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button