Bihar:दरभंगा जिले नगर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों ने बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में किया गया है। घटना 13 मई की बताई जा रही है। लेकिन इस मामले में 20 मई को महिला थाना में तीन आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बेतिया से दिल दहला देने वाला एक मामला आया सामने,पिता की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या
पीड़िता का कहना है कि 13 मई को वह नाका नंबर 5 स्थित कोचिंग में अपने क्लास रूम से बाहर निकली तो आरडीएक्स राज और प्रियांशु नामक युवक ने उसे नाका नंबर पांच के पास जबरन अपने बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद लहेरियासराय स्थित आरआर पैलेस होटल के कमरा नंबर 204 में लेकर गए, जहां पूर्व से बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तरौनी के गनीपुर मोहल्ला निवासी विपुल मौजूद था, वह उसके साथ पढ़ाई करता था। वह कुछ समझ पाती उसके पहले ही सभी जबरदस्ती करने लगे और बारी.बारी से सभी ने दुष्कर्म किया। फिर कमरे को बाहर से बंद कर सभी चले गए।