punjabप्रमुख ख़बरें
निजी स्कूल के मालिक व उद्योगपति से 4.30 करोड़ रुपये की ठगी,एलआईसी के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज
Punjab:कपूरथला के नामी निजी स्कूल के मालिक व उद्योगपति से 4.30 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। थाना सिटी पुलिस ने एलआईसी के विकास अधिकारी, उसकी पत्नी, बेटा और बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुख्य साजिशकर्ता डीओ की पत्नी, बेटा.बेटी विदेश कनाडा में हैं, जबकि वह खुद भी कुछ समय पहले ही वहां से लौटा है।एसएसपी कपूरथला को दी शिकायत में निजी स्कूल के मालिक विक्रम आनंद निवासी माल रोड ने बताया कि मुकेश आनंद की ओर से अपनी पत्नी रंजूबाला आनंद के साथ मिलकर विभिन्न बैंकों के चार खातों में से 3.81 करोड़ रुपये की रकम धोखे से निकलवा कर ठगी की है। इसमें से मुकेश आनंद ने करीब 81 लाख रुपये की रकम वापस कर दी, जबकि शेष 3 करोड़ 29 हजार रुपये बकाया है।