मैरिज एनिवर्सरी पर रुला देगी पति की
अक्सर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के लिए चांद-तारे तोड़कर लाने की बात तो कहते हैं, पर सच में ला नहीं पाते. लेकिन, अब आप अपने प्रेमी-प्रेमिका को चांद पर जमीन जरूर गिफ्ट कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के धार जिले में एक पति ने ऐसा ही किया है. उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह(anniversary) पर पत्नी को चांद पर जमीन गिफ्ट की. चांद पर जमीन लेने के बाद अब यह शख्स सुर्खियों में छा गए हैं. पूरे जिले में इनके ही चर्चे हो रहे हैं.
धार के कपिल माहेश्वरी पेशे से कर सलाहकार हैं. उन्होंने पत्नी शिखा के लिए ऐसा कुछ कर दिखाया जिससे ये अचानक सभी की नजरों में आ गए. कपिल ने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह पर पत्नी के लिए चांज पर जमीन खरीदकर उन्हे नायाब तोहफा दिया. उनका कहना है कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि पत्नी को इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट देंगे.
इसके लिए कपिल लंबे समय से तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अमेरिका स्थित लूना सोसाइटी इंटरनेशनल फर्म ही लूनर लैंड अथॉरिटी के माध्यम से चांद पर जमीन बेचती है. उन्होंने ई-मेल के माध्यम से संस्था से संपर्क किया. अब जमीन से जुड़ा नक्शा और संबंधित कागज उन्हें अथॉरिटी से ऑनलाइन मिल गए हैं.
कपिल ने एक डायरी बनाकर ये दस्तावेज संभाल कर रख लिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी शिखा के लिए एक पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा है, ‘मेरे हर सुख-दुख में तुम मेरे साथ रही, कभी मैं नाराज हुआ फिर भी तुम मुस्कुराती रही, मेरी हर तकलीफ को अपना मानकर सहती रही, मैं हमेशा वादे करता रहा चांद-तारे तोड़कर लाने की और तुम इसे भी सच मानकर इठलाती रही.’
कपिल ने आगे लिखा, ‘इस वादे को कैसे निभाऊं, यह खुद से इरादा किया, मैं जानता हूं कि यह मुमकिन नहीं, पर मेरे चांद को चांद पर जमीन का एक टुकड़ा भी न दे सकूं यह नामुमकिन भी नहीं. हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान. उस चांद पर मेरे चांद के लिए एक छोटा सा तोहफा.’
दूसरी ओर, कपिल की पत्नी शिखा माहेश्वरी चांद पर जमीन पाकर काफी खुश दिखाई दे रही हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि चांद पर उन्हें जमीन का तोहफा मिलेगा. अपनी 18वीं सालगिरह पर चांद पर जमीन पाकर वे अपने आप को खुशनसीब मानती हैं. इसके लिये वे अपने पति कपिल माहेश्वरी का शुक्रिया भी अदा कर रही हैं.