बिहारब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस कस्टडी में प्रेमी युगल की शादी कराई,अनोखा मामला आया सामने

Bihar:बिहार के सीतामढ़ी में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां कोर्ट की अनुमति पर पुलिस कस्टडी में एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई है। दरअसल, प्रेमी अपनी प्रेमिका के अपहरण के मामले में जेल में पिछले साल 2022 के छह नवंबर से बंद है। इस बीच प्रेमी.प्रेमिका ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के एडीजे फर्स्ट के पास आवेदन देकर शादी की गुहार लगाई थी। उसे लेकर कोर्ट ने अनुमति जाहिर करते हुए दोनों की शादी पुलिस कस्टडी में कराने का निर्देश दिया।युवती के भाई ने बताया कि युवक की बहन का ससुराल उसके गांव आशोगी में ही है। युवक अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई करता था। इसी दौरान दोनों का संपर्क हुआ और पिछले आठ साल से दोनों का संपर्क आज शादी में बदल गया।