तो दुबई (dubai)भाग गया सद्दाम
प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम की तस्वीरें दुबई से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है. सूत्रों से यूपी पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि सद्दाम दुबई (dubai) फरार हो गया है और वहीं से वह अतीक अहमद गैंग के सदस्यों के लगातार संपर्क में हैं. इसके साथ ही अतीक अहमद के विदेशों में फैले कारोबार को भी संभाल रहा है.
जांच एजेंसियों को मिले इस इनपुट के आधार पर यूपी पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक पत्र भेजा है. पत्र के साथ सद्दाम की फोटो समेत अन्य डिटेल देकर जानकारी मांगी है. यूपी पुलिस ने जानकारी मांगी है कि किस तारीख को और कौन सी फ्लाइट से सद्दाम दुबई भागा है. यूपी पुलिस को आशंका है कि सद्दाम के साथ कोई और भी दुबई गया होगा. इसलिए पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि सद्दाम अकेले फरार है या किसी और के साथ गया है.
दुबई से अतीक गैंग के मेंबर्स के संपर्क में है सद्दाम
हालांकि पुलिस को आशंका इस बात की है कि अतीक गैंग के कई और मेंबर भी दुबई भागे हो सकते हैं. फिलहाल सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सद्दाम दुबई में बैठकर अतीक अहमद गैंग के मेंबर्स के संपर्क में है. दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ पर शिकंजा कसने पर ही सद्दाम दुबई भाग गया था. सद्दाम बरेली जेल में बंद अशरफ को सुविधा मुहैया कराने से लेकर अतीक अहमद और अशरफ का कारोबार भी संभालता था. सद्दाम ने ही अतीक अहमद को दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने में मदद की थी. इसके अलावा एक कारोबारी के साथ बिजनेस पार्टनरशिप की डील भी कराई थी.
सद्दाम पर 1 लाख का इनाम भी है घोषित
अशरफ से बरेली जेल में मिलने जाने वालों को भी सद्दाम ही मिलवाता था. इसके अलावा उमेश पाल शूटआउट में शूटर्स को मदद पहुंचाने में भी सद्दाम का नाम आया था. उमेश पाल शूटआउट के पहले 11 फरवरी को असद, गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान और अन्य शूटर्स भी बरेली जेल जाकर अशरफ से तीन घंटे तक मुलाकात की थी. जिसके बाद बरेली पुलिस ने सद्दाम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. बरेली पुलिस ने फरार सद्दाम पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया है.