बागेश्वर वाले बाबा को लेकर चल रही कार का नही हुआ चालान
Bihar:आम आदमी सीट बेल्ट बगैर कार से कहीं जा रहा हो तो पटना ट्रैफिक पुलिस के जवान कूद पड़ते हैं। मार्च में जहानाबाद में पुलिस के एक जवान ने वाहन जांच से बचने की कोशिश करते युवक को गोली मार दी थी। एक हफ्ते पहले ही उसकी मौत भी हो गई। और यहां बागेश्वर वाले बाबा को लेकर चल रही कार, सांसद मनोज तिवारी ड्राइवर और पीछे बैठे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को देखकर पुलिस वाले भूल गए चालान काटना। शिकायत हुई तो जांच हुई और जांच हुई तो भी ऐसी कि महज हजार रुपए जुर्माना! जबकि, नियम कहता है कि इस गाड़ी पर 13 हजार रुपये जुर्माना किया जाना चाहिए था और वह चालान भी उसी दिन कट जाना चाहिए था, क्योंकि हर जगह है. एयरपोर्ट से गांधी मैदान स्थित होटल तक। सीट बेल्ट के लिए तीन हजार के अलावा 10 हजार रुपये का जुर्माना नियंत्रित प्रदूषण का प्रमाणपत्र नहीं रहने पर भी लिया जाना चाहिए था, लेकिन नहीं लिया गया। यातायात एसपी पूरण झा ने कहा कि सीट बेल्ट नहीं लगाने पर फाइन एक हजार किया गया है।