main slideउत्तर प्रदेश
बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर छोटी बहन की हत्या
UP:प्रयागराज के खीरी थाना इलाके की ग्राम पंचायत कैथल में सोमवार रात प्रेम संबंधों का विरोध करने और एक बीघा जमीन के लालच में बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर छोटी बहन की हत्या कर दी। सोते समय सब्जी काटने वाले चाकू से माराए फिर शव और हथियार को घर के पास स्थित पोखरे में छिपा दिया। मंगलवार सुबह आरोपी अपनी मौसी के साथ थाने पहुंची और छोटी बहन की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर लाश छिपाने की शिकायत की। मृतका के पिता कैथल गांव निवासी रामनिरंजन प्रजापति की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी। वह मांगलिक कार्यक्रमों में बाजा बजाते थे। उनकी पत्नी ने करीब दस साल पहले ही दम तोड़ दिया था।