punjabप्रमुख ख़बरें
बिजली विभाग के खातों में अनियमितता,विभाग की तरफ से कोई जवाब नहीं
Punjab:नगर निगम के बाद ऑडिट विभाग की नजर यूटी प्रशासन के बिजली विभाग पर है। ऑडिट विभाग को बिजली विभाग के खातों में 60 करोड़ की वित्तीय अनियमितता मिली है। वर्ष 2020.21 में यह 60 करोड़ किसी अन्य खाते में भेजे गए हैं। 2021,22 में विभाग ने इन पैसों की रिवर्सल एंट्री भी दिखाई है, लेकिन जब ऑडिट विभाग ने जानकारी मांगी कि यह पैसे किसे और क्यों भेजे गए तो विभाग की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद ऑडिट विभाग ने पांच साल का विशेष ऑडिट शुरू किया है। इस मामले पर यूटी प्रशासन के चीफ इंजीनियर सीबी ओझा ने कहा कि बिजली विभाग के पास हर साल का ऑडिट क्लीयरेंस है। ऑडिट विभाग के स्तर पर डबल एंट्री हुई है। बता दें कि ऑडिट विभाग ने ऐसे ही पुलिस विभाग में वित्तीय अनियमितता पाई थी, जिसके बाद 2017 से 2022 तक का ऑडिट विभाग ने स्पेशल ऑडिट किया था।