15 वर्षीय युवक की यमुना नदी में डूबकर हुई मौत
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी )- फतेहपुर – जनपद फतेहपुर मे जाफर गंज थाना क्षेत्र के कोरवल गाव निवासी शुभम पुत्र राजू निषाद का 15 वर्षीय बेटा अपने मित्र की खोई हुई भैंस को खोजने के लिए अपने कुछ मित्रों के साथ यमुना जी के किनारे पहुंच गया जहां पर कुछ भैंस पानी पर लोट रही थी उनकी पहचान करने के लिए यमुना के अंदर प्रवेश कर गया जहां पर गहराई अधिक होने के कारण पानी में डूब गया सौरभ नाम का युवक ने अपना मोबाइल व मोटरसाइकिल यमुना पट्टी के किनारे खड़ी करके भैंस की पहचान करने के लिए जा रहा था तभी पैर फिसल जाने के कारण यमुना जी के गहरे जल में जा गिरा चरवाहों ने देखा कि काफी देर हो गए अभी तक यह दिखाई नहीं दे रहा है मौके पर पहुंचकर देखा तो गहरे पानी में उसकी बॉडी ऊपर तैर रही थी चरवाहों ने परिवारिक जनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया आनन फानन इलाज के लिए फतेहपुर लेकर जा रहे थे तभी फतेहपुर जयरामनगर पहुंचते ही उसकी मृत्यु हो गई