Punjab:फरीदकोट के नजदीकी गांव नत्थलवाला के गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी को रखने को लेकर दो पक्षों में हुई बहस विवाद का रूप धारण कर गई। इसी बात को लेकर एक पक्ष के सदस्य ने हवाई फायरिंग कर दी जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
भगवंत मान ने पटियाला के नव निर्मित बस स्टैंड का किया उद्घाटन
जानकारी के अनुसारए गांव नत्थलवाला के गुरुद्वारा साहिब में एक व्यक्ति को ग्रंथी रखने के लिए दो पक्षों में बहस हो गई। एक पक्ष गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी रखने को लेकर अड़ा था। दूसरा पक्ष गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी को नहीं रखने की बात पर अड़ा था। इस बात पर गत रात्रि दोनों पक्षों में शुरू हुई बहस ने धीरे.धीरे विवाद का रूप धारण कर लिया और इस झगड़े को लेकर काफी गहमागहमी हो गई।