punjabबडी खबरें

जीरा फैक्टरी के संचालन के लिए मंजूरी न देने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

Punjab:मालब्रोज की जीरा फैक्टरी के संचालन के लिए मंजूरी न देने के मामले में कंपनी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए दखल की मांग की है। हाईकोर्ट ने इस पर कड़ा रुख अपनाया, जिसके बाद अब पंजाब सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया है। अब कंपनी का पक्ष सुनने के बाद सरकार दो सप्ताह के भीतर इस विषय पर नए सिरे से निर्णय लेगी।

जमीन के लिए 24 वर्षीय पोते ने दादा की कर दी हत्या

याचिका दाखिल करते हुए हाईकोर्ट को बताया गया कि कंपनी की जीरा स्थित फैक्टरी के बाहर स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए इस पर प्रदूषण बढ़ाने का आरोप लगाया था। याची ने बताया कि सभी प्रकार की जांच में क्लीन चिट के बावजूद पंजाब के मुख्यमंत्री ने इसे बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था और कोर्ट ने याची के पक्ष में मुआवजा जारी करने का आदेश भी दिया था। इसके बाद अब कंपनी ने तकनीकी औपचारिकता के तहत कंसेंट टू ऑपरेट के लिए आवेदन किया तो उसे मनमाने तरीके से खारिज कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button