बाराबंकी में पिकअप नहर में गिरी
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी एक अनियंत्रित पिकअप इंदिरा नहर में जा गिरी। अचानक हुए इस हादसे में गाड़ी में बैठा एक युवक तो किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आया, लेकिन पिकअप ड्राइवर पानी के तेज बहाव के चलते नहर में डूब गया। घटना कल रात की है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक की तलाश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। बाद शव की तलाश के लिए पीएसी व गोताखोरों की टीम को आज बुलाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि मुरादाबाद के देव इलाके का पिकअप चालक आकाश कल रात अपने साथी केवल के साथ रोज की तरह दूध देकर वापस आ रहा था। पिकअप जैसे ही देवां इलाके के मुरादाबाद मोड़ के पास पहुंची कि अनियंत्रित हो गई और इंदिरा नहर में जा गिरी। नहर में गहराई और पानी का बहाव तेज होने के कारण चालक सहित पिकअप डूब गई। हालांकि चालक का साथी केवल कूदकर अपनी जान बचा गया । तेज बहाव होने से शव ढूंढने में दिक्कत आ रही है। हालांकि आगे नहर में रोक लगा दी गई है, ताकि शव दूर तक बहकर न जा पाए।