सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर आकोशित ग्रामीणों के पथराव से पांच पुलिस कर्मी जख्मी पुलिस मामले की जांच में जुटी !
जौनपुर -जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ हाईवे पर प्रसाद तिराहे के पास सड़क हादसे में एक ही गांव के बाइक सवार दो युवकों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने यातायात व्यवस्था बाधित कर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है । पुलिस के वाहन का शीशा भी टूट गया। करीब दो घंटे के बाद पुलिस ने उग्र ग्रामीणों ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
आज रविवार सुबह हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने लखनऊ-वाराणसी हाईवे को जाम कर दिया। सूचना के बाद पुलिस जाम हटाने पहुंची। यह बात ग्रामीणों को नागवार गुजरी और उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। एसआई अजय सिंह, हंसराज यादव, मुख्य आरक्षी नंदलाल यादव, उदयप्रताप, बालमुकुंद घायल हो गए। सूचना पर आनन फानन मे सी0ओ0 सदर एस0पी0 उपाध्याय, थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, थानाध्यक्ष सिकरारा और तेजीबाजार की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। करीब नौ बजे तक जाम रहा। सीओ एसपी उपाध्याय ने कहा कि दो युवकों की मौत को लेकर कुल्हनामऊ के ग्रामीणों ने जाम लगाया था। पुलिस टीम पर पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। बक्शा राष्ट्रीय राज्यमार्ग जाम करने के आरोप में बक्शा पुलिस ने भाजपा नेता सहित कुल 60 नामजद व 60, 70 अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से करीब दर्जनभर महिला पुरुषों को शांतिभंग में चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मार्ग जाम करने एवं पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में सिकरारा थाना क्षेत्र के शुरुआर पट्टी गाँव थाना सिकरारा निवासी भाजपा नेता भूपाल सिंह उर्फभोले कुल्हनामऊ निवासी राजेन्द्र नोना, छोटक नोना, लाला, रामबाबू, शनि, विनोद, आशीष, बुधानी ,राजेश, पिंकू, प्रीतम दिनेश,पिंटू दीपक सरोज सहित कुल 60 नामजद एवं 30 अज्ञात के खिलाफ राष्ट्रीय राज्यमार्ग जाम करने, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य बाधा उत्पन्न करने, बलवा करने एवं 7 सीएलए ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही मौके से पुलिस ने गिरफ्तार 15 पुरुषों व 6 महिलाओं को शांतिभंग में चालान कर दिया।