पालतू जानवरों ने बच्चों की जगह ले ली,इटली में जन्म दर में आई गिरावट
Rome:पोप फ्रांसिस ने इटली डेमोग्राफिक संकट पर बड़ी बात कही है.उन्होंने चेतावनी दी कि यहां सिर्फ अमीर लोग ही बच्चे अफोर्ड कर पा रहे हैं.कई घरों में तो पालतू जानवरों ने बच्चों की जगह ले ली है.पोप के साथ स्टेज पर और भी लोग थे, जिन्होंने कहा कि वे लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील करेंगे. यूरोपीय देशों में इटली एक ऐसा देश है जहां फर्टिलिटी सेट सबसे कम है. पिछले साल 2022 में इटली में पहली बार जन्म दर 400,000 से कम हो गई है. ऐसा लगातार 14वीं बार है जब इटली में जन्म दर में गिरावट आई है. 58.85 मिलियन की आबादी में पिछले साल 179,000 की गिरावट दर्ज की गई.
पोप फ्रांसिस रोम में डेमोग्राफिक संकट पर बात कर रहे थे.उन्होंने कहा कि जन्म दर में गिरावट की कई वजहें हैं. उन्होंने कहा एक स्थिर जॉब की तलाश, मकान के किराये में लगातार बढ़ोतरी और कम तनख्वाह ऐसी कुछ वजहें हैं, जिसकी वजह से यहां जन्म दर में गिरावट देखी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कई घरों में तो जानवरों ने बच्चे की जगह ले ली है. इटली के अर्थव्यवस्था मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेटी ने कहा कि 2042 तक, इटली की घटती जन्मदर उसके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 18ः तक कम कर देगी. इटली में महिलाओं के कम बच्चे पैदा करने के कई कारण हैं. युवाओं के पास स्थिर नौकरी नहीं है, चाइल्डकैअर सपोर्ट सिस्टम अपर्याप्त है ऐसे में महिलाओं को काम और परिवार में बैलेंस बिठाना मुश्किल होता है. चौरिटी सेव द चिल्ड्रन की मानें तो 10 में 6 माताओं की नर्सरी तक पहुंच नहीं है. कई गर्भवती महिलाओं को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जाता है, और कुछ को गर्भवती होने पर बर्खास्त कर दिया जाता है.