उत्तर प्रदेश

यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आज

यूपी निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के नतीजे ( results ) आज जारी होंगे. शुरुआती दौर में रुझान आने शुरू होंगे. इसके कुछ समय बाद चुनावी नतीजे धीरे-धीरे स्पष्ट होते जाएंगे. प्रदेश में कुल 760 नगर निकायों के नतीजे थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे. 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के चुनावी नतीजे आने वाले हैं. 17 नगर निगमों पर मेयर पद के नतीजे को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

लखनऊ के नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना सुबह 8 बजे से होगी शुरू. रमाबाई स्थल पर नगर निगम के महापौर और 110 पार्षद की किस्मत का फैसला आज होगा. लखनऊ ज़िले की 10 नगर पंचायत की मतगणना तहसील स्तर पर होगी. आज सुबह 6 बजे तक सभी कॉउंटिंग पार्टियां रमाबाई स्थल पहुंच जाएंगी.

बता दें कि इस बार कुल 17 नगर निगमों में से लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया. वहीं शाहजहांपुर और फिरोजाबाद में ओबीसी महिला के लिए सीट आरक्षित थी. जबकि आदरा को एससी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया.

साल 2017 के नगर निकाय चुनाव में कुल 16 नगर निगम थे. इनमें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, गोरखपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, कानपुर और अयोध्या की मेयर सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. जबकि अलीगढ़ और मेरठ में बसपा के मेयर ने जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार शाहजहांपुर जिले को पहली मेयर मिलने वाली है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button