प्रो. राजेश शर्मा बायोटेक्नालाजी के विभागाध्यक्ष बने विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने दी बधाई !
जौनपुर -( शंभु सिंह ) – वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी के प्रो. राजेश शर्मा को विज्ञान संकाय के बायोटक्नालाजी, माक्रोबायलाजी, बायोकेमिस्ट्री एवं पर्यावरण विभाग का अध्यक्ष नामित किया गया है। यह नियुक्ति वरिष्ठता और चक्राक्रम के अनुसार तीन वर्षों के लिए की गई है। इस पद पर इसके पूर्व प्रो. रामनाराय़ण थे। प्रो. राजेश शर्मा ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता विद्यार्थियों को अच्छी लैब की सुविधा उपलब्ध कराने की होगी। विश्वविद्यालय के पास अच्छे संसाधन हैं।
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देशन में विज्ञान संकाय में आधुनिक सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रोफेसर राजेश शर्मा एनवायरमेंटल बायोटेक्नोलॉजी बाय प्रोसेस टेक्नोलॉजी विषय विशेषज्ञ हैं और अनुसंधान के प्रति उनका खास लगाव है। विभागाध्यक्ष बनते ही विज्ञान संकाय समेत विश्विद्यालय के अधिकतर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रो. वंदना राय. प्रो. रामनारायन, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, डा. मनीष गुप्ता, डा. एसपी तिवारी, ऋषि श्रीवास्तव, डा. विवेक कुमार पांडेय, डा. सुधीर उपाध्याय, डा. अवधेश मौर्य, प्रभाकर सिंह समेत कई शिक्षकों ने मिलकर उन्हें बधाई दी।