बांदा मे जल संरक्षण हेतु “अविरल जल अभियान ” चलाया जा रहा
जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया है कि जनपद बांदा मे जल संरक्षण हेतु “अविरल जल अभियान चलाया जा रहा है। वर्षा जल संचयन हेतु 656 खेत तालाब का निर्माण कराया जायेगा, जिसमे 38 लघु तालाब एवं 618 मध्यम तालाब का निर्माण कराया जायेगा दो आकार के तालाबों का निर्माण 50 प्रतिशत अनुदान पर कराया जायेगा। 1- लघु तालाब जिसका आकार 22x20x3 मी० है जिसकी कुल लागत रु0-105000.00 है। जिसमे 50 प्रतिशत (रु०-52500.00) कृषक अंश एवं 50 प्रतिशत (रु०-52500. 00) विभाग द्वारा तीन किस्तो मे डीबीटी के माध्यम से अनुदान दिया जायेगा। कृषक के पास कम से कम 0.75 हे0 खेत होना चाहिये। 2- मध्यम तालाब जिसका आकार 35x30x3 मी० है जिसकी कुल लागत रु०-228400.00 है।
जिसमे 50 प्रतिशत (रु०-114200.00) कृषक अंश एवं 50 प्रतिशत (रु0-114200.00) विभाग द्वारा तीन किस्तो मे डीबीटी के माध्यम से अनुदान दिया जायेगा। कृषक के पास कम से कम 1.75 हे0 खेत होना चाहिये। कृषक का चयन कृषि विभाग के पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल से टोकन निकालकर आनलाईन प्रथम आवक प्रथव पावक के सिद्धान्त पर किया जाता है। लघु तालाब हेतु टोकन मनी रु0-1000.00 व मध्यम तालाब हेतु टोकन मनी रु०-2000.00 यू०पी० एग्रो शाखा में जमा करना होगा। टोकन मनी जमा होने के उपरान्त किसानो की खतौनी, खेत का फोटो तथा निर्धारित घोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होता है। लाभार्थी के स्थल का सत्यापन कर उपयुक्तता सुनिश्चित करने के 30 दिन में कृषक को तालाब खुदवाना -आरम्भ करना है। उक्त अवधि मे खुदायी आरम्भ न होने पर टोकन / आवेदन निरस्त हो जायेगा। जनपद के किसान भाईयो से अनुरोध है कि अविरल जल अभियान मे अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होकर कृषि विभाग के पोर्टल पर बुकिंग कराते हुये एवं भूमि संरक्षण कार्यालय से संपर्क कर वर्षा से पूर्व खेत तालाब का निर्माण कराये।