बिहार:बिहार की राजधानी पटना के वीवीआइपी इलाके के देशरत्न मार्ग के जिस पांच नंबर के सरकारी बंगला में रहने के लिए तेजस्वी यादव ने कभी सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ी थी. पांच साल बाद उन्हें फिर वही बंगला मिला तो उसमें अब वे रह ही नहीं रहे हैं. भले ही कभी दिन में तेजस्वी यहां पहुंच जाएं, लेकिन रात में तो कभी भूल कर भी नहीं रुकते. आखिर ऐसा क्यों है? इस बात को लेकर अक्सर बिहार के सियासी गलियारे में भी चर्चा होती रहती है. ऐसे में जो बातें निकलकर सामने आई हैं वे काफी चौंकाने वाली हैं.दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के बगल वाले इस बंगले के बारे में कहा जाता है कि इसमें रहने वाला कभी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता.