राज्य

स्वर्ण मंदिर (Golden Temple)के पास फिर हुआ धमाका

अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास एक बार फिर धमाका हुआ. धमाके से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. हालांकि इस बार जहां धमाका हुआ, वो स्थान पहले धमाके की जगह से बिल्कुल अलग था. ताजा धमाका पहले घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ. स्वर्ण मंदिर के पास हुआ ताजा धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास रात को एक बजे हुआ. पुलिस ने एक युवक और युवती को हिरासत में लिया है. दोनों को नजदीकी सराय से हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मूताबिक हिरासत में लिए गए लड़के के बैग से कुछ इंजेक्शन भी मिले हैं.

धमाके की आवाज सुनने के बाद श्री गुरु राम दास सराय को खाली करवा दिया गया है. वहीं जिस जगह धमाके की खबर है उस जगह पुलिस द्वारा रस्सियां बांध दी गई हैं. दरअसल जिस जगह धमाका हुआ है वहां आम लोगों की ज़्यादा हलचल नहीं होती. एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी थोड़ी देर में घटनास्थल पर पहुंचेंगे. सूत्रों के मूताबिक जिस युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है उसका नाम यादवीर सिंह है और गुरदासपुर का रहने वाला है. उसके पास मिले एक बैग से कुछ विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है.

इस धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग बाहर निकल आए. वहीं पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि रात करीब 12.15-12.30 बजे तेज आवाज सुनाई दी, संभावना जताई जा रही है कि यह एक और धमाका हो सकता है. इसकी पुष्टि की जा रही है और इसकी पुष्टि होनी बाकी है. संदिग्धों को राउंडअप किया जा रहा है, जांच जारी है.

इससे पहले दो धमाके अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास बनी हेरिटेज स्ट्रीट के पास की स्वीट शॉप में चिमनी की वजह से हुए थे. चश्मदीद के मुताबिक पुलिस को धमाके वाली जगह से एक पत्र भी मिला है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है. पंजाब के अमृतसर में बीते शनिवार की शाम को पहला जोरदार धमाका हुआ था.

अमृतसर के गोल्डन टेम्पल के पास बनी हेरिटेज स्ट्रीट के नजदीक स्थित एक स्वीट शॉप में चिमनी के चलते यह धमाका हुआ था, जिसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालु घबरा गए थे. जिस जगह यह धमाका हुआ, वहां से गोल्डन टेंपल महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. खबर के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि कंकर उछलकर श्रद्धालुओं पर गिर गए और कुछ घरों की खिड़कियां भी टूट गईं.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button