main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा सेल कार्यालय का किया गया निरीक्षण

सुल्तानपुर / जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज विकास भवन में स्थापित मनरेगा सेल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि डी0सी0मनरेगा का चैम्बर प्रथम तल पर स्थित है। डीएम द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया ,जिसमें कुल 06 कर्मचारी कार्यरत है । एक कर्मचारी बबिता पाण्डेय समय 10.10 बजे तक कार्यालय में उपस्थित नहीं थीं।

जिलाधिकारी ने डी0सी0मनरेगा को निर्देशित किया कि उक्त कर्मचारी को सचेत करें कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने पाये। उन्होंने सभी कर्मचारियो को निर्देशित किया गया कि कार्यालय में आते ही सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर अवश्य बना दिया करें।
कार्यालय में साफ-सफाई पायी गयी, परन्तु और साफ-सफाई का निर्देश डीएम ने दिया। उन्होंने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत मानव दिवस सृजन, वृक्षारोपण, पोल्टरी शेड, कैटल शेड, सामुदायिक शौचालय एंव पंचायत भवन के निर्माण कार्य को 25 अक्टूबर, 2020 के पूर्व शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उपायुक्त, श्रमरोजगार सुलतानपुर को निर्देशित किया गया कि पत्रावलियों का रख-रखाव समुचित ढंग से सुनिश्चित करायें एंव मनरेगा योजना से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
उपरोक्त सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button