main slidepunjab

विश्व धरोहर सेक्शन पर चलने वाली ट्रेनों का स्वरूप वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर

Punjab:यूनेस्को के विश्व धरोहर सेक्शन पर चलने वाली ट्रेनों का स्वरूप वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर होगा। रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला में आकर्षक व सुविधाओं से सुसज्जित पैनोरमिक कोच तैयार किए जा रहे हैं जोकि उक्त सेक्शन की शोभा बढ़ाएंगे। वहीं इन कोच को लेकर चलने वाले इंजन भी नए और आधुनिक रंग में नजर आएगा।

गड़बडी की आशंका पर प्रत्याशियों ने प्रशासन को घेरा बूथ वाइज ब्यौरा न देने पर सपा, बसपा और निर्दलीय ने की प्रेस वार्ता !

कालका.विश्व धरोहर सेक्शन के लिए 30 पैनोरमिक कोच तैयार किए जा रहे हैं। चार कोच तैयार हो गए हैं। जल्द ही इनका ट्रायल होगा। वहीं कोच के साथ ऐसा इंजन लगाने पर विचर हो रहा है जिसकी लुक वंदे भारत जैसी हो ताकि पूरी ट्रेन एक जैसी नजर आए।।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button