कंटेनर की टक्कर से प्राइवेट शिक्षक की बाइक हुई छतिग्रस्त !
क़ुरावली – सोमवार की शाम शरीफपुर में प्राइवेट शिक्षक की बाइक में कंटेनर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। शिक्षक ने विरोध किया तो कंटेनर चालक गाली गलौज करने लगा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया।
जनपद एटा के थाना मलावन के ग्राम मोहम्मदपुर निवासी प्राइवेट शिक्षक जितेंद्र पुत्र शुघर सिंह सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम शरिफपुर मैं जीटी रोड के किनारे बने मकान के बाहर बाइक खरीद कर कोचिंग पढ़ा रहा था। तभी अचानक कंटेनर वाहन के चालक अनिल पुत्र महेश चंद्र निवासी ग्राम भरतपुरा ने शिक्षक की बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। शिक्षक ने कंटेनर चालक से कहा तो शराब के नशे में कंटेनर चालक अनिल शिक्षक से गाली-गलौज करने लगा। शिक्षक ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक अनिल को हिरासत में लेकर थाना लाकर बिठा दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।