उत्तर प्रदेश

योगेंद्र चौहान बने किशनी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसडीएम के समक्ष चुनाव अधिकारी ने कराई सपथ !

किशनी – तहसील किशनी के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों की सपथ एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में सम्पन कराई गई।इससे पूर्व दोनों अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। नगर की तहसील पर 26 अप्रैल को योगेंद्र सिंह चौहान निर्विरोध बार एशोसिएशन अध्यक्ष चुने गए थे।जिनके लिए सोमवार को मीटिंग हाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।सपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथ एसडीएम आरएन वर्मा, तहसीलदार विशाल यादव,नायव तहसीलदार पुष्पेन्द्र यादव,रोहित यादव व अधिवक्तागण शामिल हुए।एसडीएम व तहसीलदार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया।

मुख्य अतिथ के स्वागत में अधिवक्ता मीना शाक्य ने स्वगीत गाया।इसके बाद में चुनाव अधिकारी अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह पाल ने अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौहान,महासचिव सत्यपाल सिंह कोषाध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव को सपथ दिलवाई तथा एसडीएम ने अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह को तथा चुनाव अधिकारी ने कार्यकारिणी के अन्य को प्रमाण पत्र दिए।तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने बार एशोसिएशन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सक्सेना ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र दुबे,कृष्ण प्रताप सिंह, सचिव सत्य पाल,सहसचिव नीलेश कुमार सुमित तथा जीतू मिश्रा को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button